निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश:
त्वरित खबरे

दुर्ग 3 सितम्बर  2022

नगर पालिक निगम डीएमएफ मद आंगनबाड़ी निर्माण कार्यो को समय सीमा के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण जल्द प्रारंभ करवाए। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अटल आवास स्थित बजरंग नगर, राम मैरिज पैलेस आजाद नगर,दाई दीदी भवन व उरला चौक यादव भवन के पीछे  आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। डीएमएफ मद की राशि का अंतरण कराकर सूचित करें। निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आंगनबाड़ी सहायिका को खाने के पैकेट के बारे में जानकारी मांगी एवं पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई जैसी आंगनबाड़ी केंद्र की बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित कराने व इन केंद्र पर पंजीकृत हुए बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु आवश्यक उपायों के आधार पर इन केंद्र को शीघ्र ही मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।आयुक्त ने आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए खेल से सामग्री,शुद्ध पीने का पानी आंगनबाड़ी में विशेष साफ सफाई व बेहतर व्यवस्थाओ के लिए कहा गया।एवं अप्रारंभ कार्यो को जल्द प्रारंभ करने के लिए कहा गया।निरीक्षण के मौके पर कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,उपअभियंता विकास दमाहे व अन्य मौजूद थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations