भारत सरकार द्वारा समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आधार पर किया गया अपराध कायम...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

आरोपी द्वारा स्वयं के बैंक खाता को सायबर ठगी की रकम प्राप्त करने में किया जाता था उपयोग...

दुर्ग : दुर्ग पुलिस द्वारा सायबर क्राईम रोकने एवं सायबर क्राईम में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है , इसी क्रम में सायबर क्राईम में म्यूल अकाउंट का प्रयोग कर सायबर क्राईम को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को अभीरक्षा में लेने  में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। अभियान के तहत समन्वय पोर्टल के माध्यम से  म्यूल अकाउंट के नंबर के संबंध में जानकारी मिलने पर थाना पद्मनाभपुर का पाया जाने पर अपराध क्रमांक 403/25 धारा 317(2), 318(4) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया lविवेचना के दौरान पाया गया कि  बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का खाताधारक आरोपी रोहित कुमार श्रीवास्तव पता आनंद विहार पोटिया चौक पदमनाभपुर के द्वारा शाखा में खाता खुलवाकर यह जानते हुए कि उक्त खाता को ऑनलाइन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी व अवैध धन लाभ अर्जित करने के प्रयोग में लाकर संपत्ति का संवर्धन कर खाता में दिनांक 22/03/2025 को धन अर्जित कर 23,310/-रूपये को ऑनलाइन छल करते हुए खाता में प्राप्त किया है वह साइबर ऑनलाइन ठगी की रकम आई है जो छल पूर्वक बेईमानी से आरोपी द्वारा ठगी की रकम प्राप्त किया गया है, आरोपी के बैंक डिटेल्स प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है l

 आरोपी :- रोहित कुमार श्रीवास्तव, उम्र 25 साल, पता पोटिया चौक दुर्ग|

YOUR REACTION?

Facebook Conversations