नगर की अंकिता वर्मा बनी ड्यू बॉल साउथ एशियन चैंपियन.....!
राजनांदगाँव। नगर की ड्यू बॉल खिलाडी अंकिता वर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सॉउथ एशियन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। ड्यू बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अलगप्पा यूनिवर्सिटी कराई कौड़ी तमिलनाडु में आयोजित साउथ एशियन ड्यू बॉल चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर उक्त उपलब्धि प्राप्त की। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा मालद्वीव,श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमों ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता के लिए
छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी राजनांदगांव की अंकिता वर्मा का चयन भारतीय टीम में हुआ था,
जिसका कैंप 11 अगस्त से 16 अगस्त तक तमिलनाडु में आयोजित हुआ इसके पश्चात् 17 अगस्त से 19 अगस्त तक उक्त चैंपियनशिप आयोजित हुई। भारतीय टीम ने अन्य सभी प्रतिद्वंदी देशों को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर चैंपियन बनी। अंकिता ने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। अंकिता के कोच जयेश मुदलियार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वे सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करते रहते है तथा अंकिता की यह उपलब्धि उनके लिए बहुत ही खुशी ओर गर्व की बात है। उन्होंने आगे बताया कि अंकिता के पिता मंजीत वर्मा और माता सुनीता वर्मा हमेशा ही अपनी बेटी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं जिसकी बदौलत आज उनकी बेटी ने देश एवं अपने शहर का नाम रोशन किया है।
जीत हासिल कर अपने शहर लौटी अंकिता का स्वागत बड़े ही धूम धाम से फटाकों बैंड बाजा के साथ किया गया। अंकित के शानदार उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ ड्यू बॉल संघ के सचिव श्रीकांत दास गुप्ता, पूनाराम यादव , रीतेश देवांगन , अखिलेश मिश्रा ,विमल शर्मा ,आदर्श गुप्ता , श्रद्धा गुप्ता ,तरुण भास्कर गुप्ता, वरुण भास्कर गुप्ता ,श्रेयांश राव , शैल साहू, कल्पेश चौहान, लक्ष्मी चौहान, सुभाष रामटेके, नवरत्न बावने, हिमांशु साहू, चंदन साहू ,भारती यादव, वर्षा केहरी,धनश्री अवथनकर,तनुश्री केहरी ,अंकुर सिंह ,मनप्रीत वर्मा ,सुरेखा वर्मा ,सरिता वर्मा ,अर्चना वर्मा,चंचल वर्मा, लतिका यादव ,मोहनीश वर्मा,सोनल मरकाम ,सुषमा साहू ,भूमि कोचर सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।

Facebook Conversations