मोटर सायकल व मोबाईल फोन लुट करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

. *थाना सुपेला पुलिस की कार्यवाही।*

. *मोटर सायकल व मोबाईल फोन लुट करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में।*

 

. *लुटे गए मोबाईल फोन व मोटर सायकल बरामद।*

. * से संघर्षरत 04  बालकों द्वारा घटना को दिया !

. *थाना सुपेला पुलिस की कार्यवाही।*

. *मोटर सायकल व मोबाईल फोन लुट करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में।*

 

. *लुटे गए मोबाईल फोन व मोटर सायकल बरामद।*

. *विधि से संघर्षरत 04  बालकों द्वारा घटना को दिया गया था अंजाम।*

 *विधि से संघर्षरत 02 बालकों के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है अपराध।*

---00---

*दिनांक 01.08.2025 को प्रार्थी अब्दुल ईरफान* निवासी मुक्त नगर थाना पद्मनाभपूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि *अपने मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 07 बीडी 7823 होंडा साईन से फरीद नगर सुपेला से अपने छोटे भाई अब्दुल एजाज से मिलकर अपने घर मुक्त नगर थाना पद्मनाभपूर जा रहा था की कोसा नाला सरकारी स्कुल के पास शाम के 07.00 बजे पहुंचा था।  कोसा नाल पुल के पास कुछ लड़के खड़े थे जो प्रार्थी को अकेला देखकर एकाएक हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और शर्ट के जेब में रखे मोबाइल रेड़मी कंपनी को बलपूर्वक निकालने पर प्रार्थी व्दारा विरोध करने पर अश्लील गाली गलौज कर होशियार बन रहा है, बोलकर हाथ मुक्का से मारपीट प्रार्थी के  रेड़मी कंपनी का मोबाइल किमती 15,000/- रुपये व मो.सा. क्रमांक सी.जी. 07 बीडी 7823 होंडा साईन कीमती 25,000/- रुपए को बलपुर्वक लूटकर भाग जाना मारपीट से गाल एवं दाढ़ी पर चोट आने की रिर्पाेट पर अपराध कमांक 894/2025 धारा- 309(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।* विवेचना के दौरान माल मुल्जिम की पता साजी दौरान जारिये *मुखबीर की सूचना पर विधि से संघर्षरत 04 अपचारी बालको को  पुछताछ करने पर अपने  कथन में बताए कि एक मो०सा० चालक व्यक्ति को मारपीट कर एवं बलपुर्वक प्रार्थी के  मोबाइल व मोटर सायकल को लुटे है, जिसे विधि से संघर्षरत अपचारी बालक के कब्जे से जप्त किया गया है। जिसमें से 02 अपचारी बालको के विरूद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है। आज दिनांक 02.08.2025 को विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड में बाल सुधार केंद्र भेजा गया है।* 

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, सउनि राजीव उर्वासा, पुरण साहु, आर. सुर्या सिंह, दुर्गेश राजपुत, का विशेष योगदान रहा।

जप्त मशरुका :- रेड़मी कंपनी का मोबाइल किमती 15,000/- रुपये व मो.सा. क्रमांक सी.जी. 07 बीडी 7823 होंडा साईन कीमती 25,000/- रुपए

या था अंजाम।*

 *विधि से संघर्षरत 02 बालकों के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है अपराध।*

---00---

*दिनांक 01.08.2025 को प्रार्थी अब्दुल ईरफान* निवासी मुक्त नगर थाना पद्मनाभपूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि *अपने मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 07 बीडी 7823 होंडा साईन से फरीद नगर सुपेला से अपने छोटे भाई अब्दुल एजाज से मिलकर अपने घर मुक्त नगर थाना पद्मनाभपूर जा रहा था की कोसा नाला सरकारी स्कुल के पास शाम के 07.00 बजे पहुंचा था।  कोसा नाल पुल के पास कुछ लड़के खड़े थे जो प्रार्थी को अकेला देखकर एकाएक हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और शर्ट के जेब में रखे मोबाइल रेड़मी कंपनी को बलपूर्वक निकालने पर प्रार्थी व्दारा विरोध करने पर अश्लील गाली गलौज कर होशियार बन रहा है, बोलकर हाथ मुक्का से मारपीट प्रार्थी के  रेड़मी कंपनी का मोबाइल किमती 15,000/- रुपये व मो.सा. क्रमांक सी.जी. 07 बीडी 7823 होंडा साईन कीमती 25,000/- रुपए को बलपुर्वक लूटकर भाग जाना मारपीट से गाल एवं दाढ़ी पर चोट आने की रिर्पाेट पर अपराध कमांक 894/2025 धारा- 309(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।* विवेचना के दौरान माल मुल्जिम की पता साजी दौरान जारिये *मुखबीर की सूचना पर विधि से संघर्षरत 04 अपचारी बालको को  पुछताछ करने पर अपने  कथन में बताए कि एक मो०सा० चालक व्यक्ति को मारपीट कर एवं बलपुर्वक प्रार्थी के  मोबाइल व मोटर सायकल को लुटे है, जिसे विधि से संघर्षरत अपचारी बालक के कब्जे से जप्त किया गया है। जिसमें से 02 अपचारी बालको के विरूद्ध पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है। आज दिनांक 02.08.2025 को विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड में बाल सुधार केंद्र भेजा गया है।* 

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, सउनि राजीव उर्वासा, पुरण साहु, आर. सुर्या सिंह, दुर्गेश राजपुत, का विशेष योगदान रहा।

जप्त मशरुका :- रेड़मी कंपनी का मोबाइल किमती 15,000/- रुपये व मो.सा. क्रमांक सी.जी. 07 बीडी 7823 होंडा साईन कीमती 25,000/- रुपए

YOUR REACTION?

Facebook Conversations