मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या की, अभिनेत्री पर टूटा दुखों का पहाड़...
tvarit khabren -satybhama durga riporting

मुंबई: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अनिल ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. उनका परिवार और जाननेवाले सदमे में हैं. एक्ट्रेस के घर मुंबई पुलिस पहुंच गई है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी इस मुश्किल घड़ी में उनके घर पहुंचे हैं. अरबाज खान को मलाइका के घर के बाहर पुलिस और अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया. सोचा जा रहा था कि एक्टर एक्स वाइफ के घर क्यों गए हैं. अब इसका कारण सामने आने से हर तरफ मातम छा गया है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations