राजनंदगांव : महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, राजनंदगांव में कार्यरत व्याख्याता डॉ. खिलेश्वरी साव आदर्श शिक्षिका के साथ-साथ राजनांदगांव की गौरव हैं। शिक्षा ,संस्कार और समाज सेवा के क्षेत्र में इनके द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं । छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम रायपुर द्वारा प्रकाशित सामाजिक विज्ञान विषय कक्षा छठवीं से लेकर दसवीं तक की पाठ्य पुस्तक लेखन में इनका सक्रिय योगदान है ।वर्तमान में यह सभी पुस्तकें छत्तीसगढ़ के स्कूलों में पढ़ाई जा रही हैं । NCERT दिल्ली द्वारा प्रकाशित कक्षा सातवीं, आठवीं की पुस्तकों के अनुकूलन का कार्य इनके द्वारा SCERT रायपुर में किया जा रहा है । विषय को रुचि कर बनाने और कठिन अवधारणाओं को सरल रूप में प्रस्तुत करने के लिए मॉड्यूल और शिक्षक संदर्शिका का निर्माण इनके द्वारा किया गया है ।ये सामाजिक विज्ञान विषय की राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर भी हैं।डाॅ. साव राज्य के शिक्षकों को विषय आधारित प्रशिक्षण भी देती हैं । ये नवाचारी व्याख्याता हैं, जो अपने अध्यापन विषय की समझ को विकसित करने, पाठ्य पुस्तक को अधिक जीवनोपयोगी बनाने हेतु नवाचार करती रहती हैं। ये 2012 से लगातार निःशुल्क वायु सेना ,थल सेना और समस्त पुलिस बल की लिखित परीक्षा की तैयारी करवाते आ रही हैं । उक्त परीक्षाओं में अब तक 431 प्रतिभागी परीक्षा में चयनित होकर नौकरी हासिल कर देश एवं राज्य की सेवा कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को निःशुल्कp.sc , सब इंस्पेक्टर और SSC के पदों के लिए तैयारी करवाती हैं। आज इनके मार्गदर्शन में बच्चे सहायक प्राध्यापक, सब इंस्पेक्टर , शिक्षक और डीएसपी के पदों को सुशोभित कर रहे हैं ।डॉ साव आयुष मंत्रालय द्वारा सर्टिफाइड योगा टीचर भी हैं । इनके द्वारा सेना के जवानों तथा विद्यार्थियों को योग और मेडिटेशन की शिक्षा निःशुल्क दी जाती है। वर्तमान समय में ऐसे ही शिक्षक की आवश्यकता है जो लगन, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ अध्यापन कार्य करते हुए समय निकालकर बेरोजगारों के भविष्य को सवारने में लगी हुई है । डॉक्टर साव हमारे जिले की शान और गौरव हैं।

Facebook Conversations