महापौर ने किया आज कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, समय पर उपस्थित होने दिये निर्देश...
त्वरित खबरें - नागेशवरी वर्मा रिपोर्टिंग

जल, राजस्व, निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड विभाग के कर्मचारियों को जनता से जुडे कार्य प्राथमिकता से करने कहा,

राजनांदगांव :-  महापौर मधुसूदन यादव आज सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे नगर निगम पहुॅच कार्यालय के सभी विभागों का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों से रूबरू हो उनके कार्यो के संबंध में जानकारी लेकर कार्यालयीन समय में उपस्थित होने के निर्देश देते हुए जनता से जुडे कार्य प्राथमिकता से करने कहा। महापौर यादव कार्यालय निरीक्षण के दौरान निगम के सभी विभागों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर उनके कार्यो के संबंध में जानकारी लिये। उन्होंने लेखा शाखा, अभिलेख शाखा, स्थापना शाखा, लोककर्म, भवन अनुज्ञा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवक जावक, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, स्वास्थ्य राजस्व कार्यालय के अलावा सभी विभागों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों से रूबरू हो उनके कार्यो के संबंध में जानकारी लिये। उन्होंने स्थापना शाखा में कर्मचारियों की उपस्थिति, सर्विस बुक एवं पेंशन प्रकरणों की जानकारी लेकर कहा कि कर्मचारियों की सर्विस बुक का सुचारू संधारण करे तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियो के भविष्य निधि, पेंशन आदि प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास कार्यालय के कर्मचारियों से मिल आवास योजना के प्रकरणों के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि आवास के लिए आये आवेदको को पात्रता संबंधी जानकारी देवे। इसी प्रकार उन्होंने राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, जैसे जनता सें सीधे जुडे विभाग के कर्मचारियो से कहा कि संबंधित आवेदको को आवेदन के साथ पात्रता की नियम शर्ते उपलब्ध करावे एवं समय सीमा में प्रकरणो का निराकरण करे।महापौर यादव ने राजस्व कार्यालय का निरीक्षण कर मोहर्रिरो से कहा कि अपने अपने प्रभारित वार्ड में जाकर वसूली करने के अलावा कार्यालय में भी टेक्स लेना सुनिश्चित करे। कई करदाताओ के द्वारा टेक्स लेने नहीं आने तथा कार्यालय में भी संबंधित मोहर्रिर नही मिलने की शिकायत प्राप्त होती है, जो गंभीर विषय है। करदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए और उनसे नियमित सम्पर्क बनाकर वसूली करना सुनिश्चित करे।महापौर यादव ने कहा कि कई कर्मचारियो की समय में उपस्थित नही होने की शिकायत प्राप्त होती है, उसी प्रकार कई कर्मचारी लंच के बाद समय में नही पहुचते इस प्रकार की शिकायते न हो, सभी निर्धारित समय में उपस्थित होगे। इसके अलावा सभी अधिकारी कर्मचारी प्रत्येक सोमवार को निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित होगे और कार्यो का निर्वाहन करेंगे। शेष दिनों में फिल्ड वर्क के अधिकारी कर्मचारी फस्ट हाफ फिल्ड वर्क एवं सेकंेड हाफ कार्यालयीन कार्यो का संपादन करेंगे। उन्होने कहा कि नगर निगम सीधे जनता से जुडा विभाग है, जिसे ध्यान में रखकर नागरिको की शिकायतो एवं उनकी समस्या का प्राथमिकता से समाधान करना है, पार्षदो द्वारा बताए कार्य का भी हर संभव निराकरण करना है।

        Image           Image

YOUR REACTION?

Facebook Conversations