वंदे मातरम् के 150 वर्ष: नगर निगम दुर्ग में मनाया गया गौरवमय पर्व...
दुर्ग : वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर पालिक निगम दुर्ग में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज प्रातः 10 बजे किया गया।प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से एक स्वर में “वंदे मातरम्” का नारा लगाने का आह्वान किया, जिसके साथ ही पूरे देश में देशभक्ति की भावना से वातावरण गुंजायमान हो उठा।नगर निगम दुर्ग के मोतीलाल वोरा सभागार में भी प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।इस अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा, पार्षदगण देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ललित ढीमर, गोविंद देवांगन, सुरुचि उमरे, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा, गिरीश दीवान और प्रकाशचंद थावनी सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम देशभक्ति के गीतों और वंदे मातरम् की गूंज के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Facebook Conversations