महापौर अलका बाघमार के प्रति जताया आभार...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

सभापति, पार्षद व एमआईसी सदस्यों की मौजूदगी में हुई विधिवत पूजा-अर्चना...

दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग में आज एक गरिमामय अवसर देखने को मिला,नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने निगम परिसर स्थित मोतीलाल वोरा सभागार के नीचे बने अपने कक्ष का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। शुभारंभ अवसर पर नगर निगम सभापति श्याम शर्मा,एमआईसी सदस्य देव नारायण चंद्राकर, पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकार,नीलेश अग्रवाल,दीपक साहू,भास्कर कुंडले,मनीष कोठारी,पूर्व विधायक अरूण वोरा,पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल,राजेंद्र साहू,दीपक दुबे,आयुष शर्मा,वरुण केवलतनी,प्रेम लता साहू,बिजेंद्र भारद्वाज, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।पूजन-अर्चना के पश्चात नेता प्रतिपक्ष कोहले ने उपस्थित अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर अपने कार्य कक्ष की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह स्थान जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान का केंद्र बनेगा। कोहले ने कहा“यह कक्ष जनता से संवाद और सहयोग का माध्यम बनेगा,इस अवसर पर उन्होंने महापौर श्रीमती अलका बाघमार का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निगम परिसर में विपक्ष के लिए कक्ष आबंटित किया जाना लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान है। उन्होंने कहा कि इससे नगर निगम में सकारात्मक संवाद और जनहित के मुद्दों पर बेहतर समन्वय स्थापित होगा।पूजन कार्यक्रम के दौरान धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच सभी अतिथियों ने शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations