मचांदुर में खेल प्रतियोगिता सम्पन्न....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

*मचांदुर में खेल प्रतियोगिता सम्पन्न*

*------------------*

    *जय बजरंग दल स्पोर्ट्स क्लब,युग युवा युगांतर उत्कर्ष समिति और ग्राम पंचायत मचांदुर संयुक्त तत्वाधान में हरियर हरेली महोत्सव अंतर्गत कबड्डी, गेड़ी दौड़,कुर्सी दौड़,मटका फोड़ आदि कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ किया गया,जिसमें सर्व ग्रामीण की सहभागिता रही साथ ही विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रध्दा साहू,पूर्व सभापति योगिता चंद्राकर,जनपद सदस्य ढालेश साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष ग्रामीण प्रधान युगल किशोर साहू,सचिव धारेन कुमार देवांगन,सरपंच  संघ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बंजारे,सरपंच घुघसीडीह ललिता गोवर्धन बारले,सरपंच रिसामा रोशन लाल साहू, उपसरपंच दुष्यंत साहू,पंच असलम खान,गणपत साहू,महमूद खान,मंशाराम साहू,अशोक साहू,गोपाल साहू,मनोज गोस्वामी,लोकेश साहू,भारती यादव,शैल देवांगन, कौशिल्या साहू,चितेश्वरी साहू,गायत्री साहू,सीता निषाद,कलिंदरी देवांगन,उत्तरा गोस्वामी,आशा पटेल,दुरपत निषाद,गीता पटेल,लेखन साहू,पूर्णिमा साहू,सविता साहू,बिंदा साहू,सीमा देवांगन, ग्रामीणजन सुखराम पटेल, मंतराम यादव,बलराम निर्मलकर,रोहित चंद्राकर,नंद कुमार गजपाल,रणमत साहू, अनिल कुमार साहू,कृष्णा साहू,डिलेश्वर निषाद,चाँद खान,निरंजन राजपूत,सौरभ राजपूत,पूर्व सरपंच दिलीप साहू,गजेंद्र साहू,रविशंकर गोस्वामी,तोरण लाल साहू,जसलोक साहू,रोशन साहू,अमरीश साहू,वीरेंद्र साहू,प्रकाश निषाद,विश्वनाथ साहू,थानसिंह साहू,प्रेमलाल देवांगन, रेमन पटेल,सुनील साहू,अजय ठाकुर के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।कबड्डी में कुल 38 टीम भाग लिये जिसमें प्रथम मतवारी,द्वितीय उतई,तृतीय मचांदुर व चतुर्थ सोढ़ को प्राप्त हुआ।*

YOUR REACTION?

Facebook Conversations