लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले शंकर गोसाई के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*....
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

✳ *डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार सख्त कार्यवाही*

✳ *लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले शंकर गोसाई के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*

✳ *शहर में अपराधों के रोकथाम हेतु की जा रही है बदमाशों पर लगातार कार्यवाही*

✳ *गिरफ्तार आरोपी  शंकर गोसाई के विरूद्ध पुर्व मे मारपीट एव लडाई झगडा के है अपराधिक रिकार्ड* 

*न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्*

               पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव  मोहित गर्ग के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक महोदय  राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़  आशीश कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है और लगातार इस अभियान के तहत बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक-20.09.2025 को थाना चौक के सामने डोंगरगढ मे अनोवदक शंकर गोंसाई पिता मानसिंग गोसाई उम्र 20 साल निवासी कालकापारा डोंगरगढ जिला राजनांदगांव के द्वारा आवेदक सुरेन्द्र कुमार को तुम मेरे फिलाफ रिपोर्ट लिखवाये कहकर गाली- गुप्तार कर मारने पिटने पर उतारू हो एम लोगो के द्वारा समझाने पर और ज्यादा अक्रोशित होकर गाली गलौच एव मरने मारने पर उतारू हो गया था जिस पर अनावेदक के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक- 134/2025 धारा- 170/126,135(3) बीएनएसएस तहत कार्यवाही कर मान0 एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।

*आरोपीः-* शंकर गोंसाई पिता मानसिंग गोसाई उम्र 20 साल निवासी कालकापारा डोंगरगढ जिला  राजनांदगांव छ0ग

YOUR REACTION?

Facebook Conversations