पीएम जनमन के तहत निर्माणाधीन कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण कराएं।
गरियाबंद 06 अगस्त 2025 I कलेक्टर बी.एस. उईके ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही समय-सीमा में दर्ज, जनदर्शन, जनचौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल, लोक संवाद, सीपी ग्राम सहित उच्च कार्यालयों के लंबित प्रकरणों को नियत समय के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर उइके ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन आवास, सड़क, आंगनबाड़ी सहित अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा पीएम जनमन के तहत जितने भी निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्य है। उन कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। पीएम जनमन कार्यो की समीक्षा राज्य एवं केन्द्र स्तर के अधिकारियों द्वारा की जाती है। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में रजत जयंती वर्ष 2025-26 का वृहद आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न विभाग 15 अगस्त से राज्य की उपलब्धियों, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। यह महाअभियान 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष की सभी तैयारियां जिले में तय समय के भीतर सुनिश्चित करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर उइके ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी के सेवा निवृत्ति के बाद उन्हें मिलने वाली पेंशन, ग्रेच्युटी, उपार्जित अवकाशों का नकदीकरण, चिकित्सा सुविधाएं, पारिवारिक पेंशन और एकमुश्त राशि उन्हें सेवानिवृत्ति के दिन प्रदाय किया जाए। इसके लिए सेवानिवृत्ति के पूर्व कार्यवाही करें। इसके अलावा सभी कर्मचारियों की सेवा-पुस्तिका अपडेट कराए ताकि निकट भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। कार्यालयों में अनावश्यक रूप से रखे गए अनुप्रयोगी सामग्रियों का ऑक्शन के माध्यम से नीलामी की कार्रवाई कराएं। जिन शासकीय कार्यालयों में 2015 से पूर्व के वाहन है, उसकी सूची जिला परिवहन अधिकारी को उपलब्ध कराए तथा ईएनडीएम के माध्यम से नीलामी की प्रक्रिया कराये। कलेक्टर ने बैठक में खरीफ सीजन में जिले में चल रहे खेती-किसानी की भी जानकारी ली। उन्होंने वर्षा की सहित समितियों में खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की भी जानकारी ली। इसके अलावा निजी दुकानों में खाद-बीज एवं दवाई निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत में बेचने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के नवपदस्थ सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Facebook Conversations