खुर्सीपार चौक दुर्घटना में यातायात पुलिस की त्वरित कार्रवाई – साथ ही ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ अभियान में व्यापक कार्यवाही”* ....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

*“खुर्सीपार चौक दुर्घटना में यातायात पुलिस की त्वरित कार्रवाई – साथ ही ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ अभियान में व्यापक कार्यवाही”*

----000----

 *दिनांक 20.08.2025 को सायं लगभग 05:30 बजे खुर्सीपार चौक के निकट स्थित मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। घटना में सेवा मार्ग से पैदल जा रहे कुमार स्वामी,निवासी खुर्सीपार, सेवा मार्ग से पैदल गुजर रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।* दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, *जिससे पीड़ित व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।* सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और *बिना विलंब किए घायल व्यक्ति को उठाकर प्राथमिकता से सुपेला अस्पताल, भिलाई पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। टीम की तत्परता से घायल को समय पर जीवनरक्षक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकी।* 

यह घटना केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह याद दिलाती है कि *सड़क पर हर जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है। एक पल की लापरवाही किसी परिवार की खुशियों को छीन सकती है।* सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति—चाहे वह पैदल यात्री हो, *साइकिल सवार हो या वाहन चालक—हमारी तरह किसी का बेटा, भाई या पिता है, जिसकी जिम्मेदारी हम सबकी है।* 

इसी दिन “ *ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत जिलेभर में विशेष वाहन चेकिंग की गई। नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए—* 

• बिना हेलमेट चलाना – 62 प्रकरण

• थ्री सीटर (दोपहिया पर तीन सवारी) – 35 प्रकरण

• बिना सीट बेल्ट – 20 प्रकरण

• रैश ड्राइविंग – 22 प्रकरण

 *इस प्रकार कुल 319 प्रकरणों में चालान कर ₹10,440 समन शुल्क वसूला गया।* 

यातायात पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वाहन संचालन के दौरान नियमों का पालन, गति नियंत्रण एवं सतर्कता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

“सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है – जिम्मेदार चालक ही सुरक्षित समाज की पहचान है।”

YOUR REACTION?

Facebook Conversations