बेमेतरा - छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष संदीप शर्मा एवं सदस्य सचिव राजीव जायसवाल आज बेमेतरा जिले के प्रवास पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने जिले में संचालित खाद्य सुरक्षा योजनाओं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), आंगनबाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों तथा मध्यान्ह भोजन योजनाओं का गहन निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।प्रवास के दौरान जिला कार्यालय स्थित सभाकक्ष में खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इसमें अध्यक्ष शर्मा ने फोर्टिफाइड राइस (एफआरके) के उपयोग, उसकी विधि एवं फायदों के पर्याप्त प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही खाद्य आयोग के कॉल सेंटर नंबर 1800-233-3663 एवं 1967 को सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावासों में साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।अपने औचक भ्रमण के दौरान अध्यक्ष शर्मा ने दाढ़ी स्थित प्री-मैट्रिक छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। छात्रावास में खराब बर्तनों का उपयोग, भोजन की निम्न गुणवत्ता, संग्रहित खाद्यान्न की खराब दशा तथा बच्चों के रहने की असुविधाजनक स्थिति देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। अधीक्षक की अनुपस्थिति पर भी असंतोष जताते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी क्रम में दो आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में एक केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति प्रतिशत बेहद कम होने तथा मूलभूत सुविधाओं के अभाव को गंभीरता से लिया गया और विभागीय अधिकारियों को त्वरित सुधार हेतु निर्देश दिए।दाढ़ी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान के निरीक्षण के दौरान एपीएल एवं बीपीएल चावल की अलग-अलग स्टैकिंग नहीं पाए जाने पर क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक को सुधार के निर्देश दिए गए। इसके अलावा शासकीय स्कूल कोबिया (वार्ड क्रमांक 7) का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर बच्चों से सीधे चर्चा की और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बच्चों को पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले।खाद्य आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक सही रूप से पहुँचे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी राशन दुकानों को प्रतिदिन नियमित रूप से खोलने और सभी योजनाओं की निगरानी मजबूत करने पर बल दिया।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती प्रेमलता पदमाकर, खाद्य अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक, स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के नोडल अधिकारी एवं विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा का बेमेतरा प्रवास – निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक में दी सख्त हिदायतें...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations