जिले में गठित नवीन तहसील लाल बहादुर नगर व अपवर्जित तहसील डोंगरगढ़ के पटवारी हल्का व राजस्व निरीक्षक मंडल का किया गया पुनर्गठन
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 09 सितम्बर 2022।

 कलेक्टर  डोमन सिंह ने छत्तीसगढ़ राजपत्र असाधारण में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार गठित नवीन तहसील लाल बहादुर नगर व अपवर्जित तहसील डोंगरगढ़ के पटवारी हल्का व राजस्व निरीक्षक मंडल का पुनर्गठन किया है। कलेक्टर सिंह ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 104 एवं 105 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में गठित नवीन तहसील लाल बहादुर नगर व अपवर्जित तहसील डोंगरगढ़ के पटवारी हल्का व राजस्व निरीक्षक मंडल का पुनर्गठन किया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations