जिला के . सी.जी. के अंतर्गत ग्राम सिंह बोरा में जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों को मच्छरदानी साड़ी, दवाइयां एवं मिठाइयों का वितरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

आज दिनांक 03.01.2025 को 40 वी बहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ब  समवाय बगारझोला के जवानों द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर  जिला के . सी.जी. के अंतर्गत ग्राम सिंह बोरा में जन कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत  अनंत नारायण दत्ता कमांडेंट , 40 वी  वाहिनी के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों को मच्छरदानी साड़ी, दवाइयां एवं मिठाइयों का वितरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया

जिसमें ब समवाय बगारझोला 40 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सहायक कमांडेंट  संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंद ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री प्रदान की गई इस शिविर में निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयां का वितरण भी किया गया शिविर का उद्देश्य ग्राम वासियों में स्वास्थ्य एवं हाइजीन से संबंधित जागरूकता को बढ़ाना एवं जरूरतमंद को सहायता प्रदान करना था जिसमें सभी जरूरतमंद ग्रामवासी सम्मिलित हुए तथा इस अवसर पर  दिनेश बोरकर सरपंच कोपरो  नूर सिंह मरकाम पंच  सिंहबोरा उप सरपंच एवं श्रीमती राजकुमारी मानिकपुरी भी उपस्थित रहे आईटीबीपी के इंस्पेक्टर राजीव कुमार हवलदार पंकज एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे स्थानीय जनता ने क्षेत्र में आईटीबीपी के द्वारा गांव में इस कार्यों की प्रशंसा की एवं आईटीबीपी के प्रति स्थानीय जनता का विश्वास बढ़ा है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations