ग्राम फुलझर के पास एक्टीवा व मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़ंत....
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

 *थाना -सोमनी जिला राजनांदगांव छ0ग0* 

 *सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 04 लोग घायल* 

 *ग्राम फुलझर के पास एक्टीवा व मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़ंत।* 

 *हादसे में शिवचरण निषाद (46 वर्ष, निवासी ग्राम मुढीपार) की मौके पर मौत।* 

 * *घटना में एक की मौत 04 लोग हुए घायल।** 

 *घायलो को बेहतर ईलाज के लिए किया गया रिफर।* 

 *हेलमेट नही पहनने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है मौत।* 

 *शराब सेवन कर नशे में तेज रफ्तार से वाहन चलाने से हुआ दुर्घटना।* 

 *थाना सोमनी में धारा 106 (1) बीएनएस 185, 128 एमव्ही एक्ट के अंतर्गत कर दर्ज किया गया अपराध।* 

दिनांक 24.08.2025 को मृतक शिवचरण निषाद अपने साथी रिखीराम यादव के साथ एक्टीवा क्रमांक सीजी 08 एलवाई 6179 से टेडेसरा से मुढीपार की ओर तेज गति से जा रहे थे, एवं मो0सा0 क्रमांक सीजी 07 एलटी 2172 में तीन लोग सवार होकर मुढीपार से टेडेसरा की ओर जा रहे थे कि ग्राम फुलझर के पास मो0सा0 व एक्टीवा के मध्य जबरदस्त भिडत हो जाने से शिवचरण निषाद पिता स्व0 लतखोर उम्र 46 साल निवासी ग्राम मुढीपार थाना सोमनी राजनांदगांव के सिर में गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गई व रिखीराम यादव पिता सुखलाल यादव निवासी ग्राम मुढीपार थाना सोमनी राजनांदगांव, संतोष साहू पिता गोकुल राम साहू निवासी गोटिया कवर्धा, होमेश साहू निवासी भर्रेगांव राजनांदगांव, देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव से बेहतर ईलाज के लिए रिफर किया गया है।

जिसकी सूचना मिलने पर थाना सोमनी पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंच कर सभी आहतगणों को त्वरित उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव पेंड्री लेजाकर ईलाज कराया गया।

राजनांदगांव पुलिस की अपीलः- शराब पीकर वाहन न चलाये और घर से निकलने से पहले हेलमेट जरूर लगाये, साथ में वाहन का दस्तावेज और ड्राईविंग लाइसेंस जरूर रखे, यातायात के नियमों का पालन करे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations