दुर्ग 3 सितम्बर 2022
राज्य सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत बनाए गए दुर्ग के गोठान आजीविका का केंद्र बनेंगे। राज्य सरकार के प्रतिनिधि ने सभी निकायों में इसे लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव व जनप्रतिनिधयों की मौजूदगी में कार्यशाला प्रशिक्षण में गोठान योजना के प्रभारी राजेंद्र साहू ने आज नगर पालिक निगम के विवेकानद सभागार में पहुँचकर उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।गोठान में गोबर के मल्टीपर्पस उपयोग के माध्यम से तथा अन्य लाभकारी गतिविधियां अपनाकर आमदनी कैसे बढ़ाई जा सकती है इस पर भी प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में निचले स्तर से लेकर आम जनमानस को जोड़ने पर भी विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। लगभग तीन से चार घंटे के प्रशिक्षण में गोठान को किस प्रकार से आजीविका का केंद्र बनाया जा सकता है, इस पर विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया गया।गोधन न्याय योजना के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के विषय में भी प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। फूलों से साबुन, पोछा, फिनाइल, सेनेटरी पैड, अगरबत्ती निर्माण से लेकर सभी जरूरत की चीजें महिलाओं के द्वारा तैयार किया जा रहा है।मछली पालन से लेकर सब्जी व्यवसाय में महिलाएं अच्छा कार्य करते हुए आय अर्जित कर रही है। विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल, गोधन न्याय योजना के प्रभारी राजेंद्र साहू,सभापति राजेश यादव, तथा गोठान संचालन समिति के सदस्य आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।राजेंद्र साहू ने कहा कि जनप्रतिनिधि गोठान की सभी गतिविधियों में शामिल होकर सलाह, सुझाव एवं आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रयास कर सकते हैं।कार्यशाला में बताया जनभागीदारी का महत्व गोठान को विस्तार करने और वहां चलने वाली गतिविधियों से जनसमुदाय को जोड़ने नगर पालिक निगम विवेकानंद सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमें समिति संचालन से लेकर अंतिम सद्स्य को मुनाफा कैसे हो इसकी जानकारी दी गई। समर्थन एनजीओ और गोठान प्रभारी राजेन्द्र साहू ने स्वसहायता समूह की सद्स्यों की समस्याओं का निराकरण करने उपाय भी बताया।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गौठान के विस्तार और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। गोठान से जुड़ी महिलाओं को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूआ, घुरवा और बाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।यहां प्रोसेसिंग युनिट से महिलाओं को जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हे रोजगार उपलब्ध हो सके। कार्यशाला में विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला गोठान प्रभारी व महामंत्री राजेन्द्र साहू, सभापति राजेश यादव, दुर्ग गौठान प्रभारी दीपक साहू ने संबोधित किया।इस कार्यशाला कार्यक्रम में एमआईसी अब्दुल गनी सदस्य भोला महोविया,संजय कोहले,हमीद खोखर, सत्यवती वर्मा, पार्षद श्रद्धा सोनी,बृजलाल पटेल,बृजेन्द्र भारद्वाज, सतीश देवांगन,माहेश्वरी ठाकुर, एल्डरमेन देव सिन्हा,अजय गुप्ता, रत्ना नारमदेव, कृष्ण देवांगन,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,उपअभियंता विनोद मांझी,अलताप अहमद,कन्या ढीमर, अजय मिश्रा,पोषण साहू, राज कुमार पाली,स्टेट ट्रेनर संतोष खरे आदि मौजूद रहें।

Facebook Conversations