दुर्ग / मुर्गी पालन और अंडों का व्यवसाय भले ही व्यवसायियों के लिए फायदेमंद हो, लेकिन इसके दुर्गध से संक्रामक व वायरल रोग तेजी से फैल रहे हैं। दुर्गंध से गांव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।शहरों में शुद्ध हवा का मिल पाना मुश्किल होता है गाँव का वातावरण ही स्वच्छ वायु ही उसकी पहचान होती है | भागदौड़ भारी जिंदगी से लोग गाँव में जाकर ही सुकून तलाशते है जब गाँव में ही दूषित हवा घुली हुई हो, लोग जो साँस  ले रहे है उसमे दूषित वायु जा रही है, ऐसे में बीमारी का घर कर लेना लाजमी है | जनपद पंचायत धमधा में नंदिनी  जाने  वाले रोड़ के पास  इंटरनेशनल पोल्ट्री फार्म हैं।  जिसके संचालक राजा बेदी है | इस पोल्ट्री फार्म की बदबू से  आसपास के तीन  गांव वायरल फीवर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे है। ग्रामवासी दुर्गंध से परेशान हैं।मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही शाम के 6 बजते है, हर दिन उस पोल्ट्री फार्म में मरी हुई मुर्गियों को जलाया जाता है, जबकि नियमतः यह है कि मरे हुए जानवर कि बदबू तेज दुर्गन्ध वाला होता है इसलिए उसे दफनाया जाता है, और तो और जो जानवर थोड़े ठीक हालात में होते है मरने बाद फ्रीज में रख कर उसको भी कम दाम  में छोटे  होटल व्यवसायियों  को बेच दिया जाता है | याने कि खाने में भी लोगों के सेहत के साथ लापरवाही बरती जा रही है जहाँ पर यह पोल्ट्री फार्म है वहाँ से लगा हुआ खटाल है वहाँ पर भी गंदगी है फैली हुई है | पोल्ट्री फार्म से आसपास गंदगी फैल रही है। इससे परेशान लोगों ने मिडिया के द्वारा जिलाधिकारी को  शिकायत की है। साथ ही पोल्ट्री फार्म को हटवाने मांग की गई है। 24 घंटे दुर्गंध के बीच रहने के कारण लोगों का खाना-पीना हराम हो गया है। लोग बीमार पड़ने लगे हैं। कई बार पंचायत में शिकायत करने के बाद भी पोल्टीफार्म को हटवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से बातचीत जानकारी मिली नंदिनी रोड़ स्थित  इंटरनेशनल पोल्ट्री फार्म खोल दिया गया है। वहां मुर्गियों को काटने का भी काम किया जाता है। पोल्ट्री फार्म के कारण आसपास के गाँव में गंदगी फैल रही है। गंदगी व दुर्गंध सेवहां रहने वाले परिवार के सदस्यों की हालत खराब है। महिला व बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं। इस समस्या को सुनकर त्वरित ख़बरें अख़बार के प्रधान संपादक प्रहलाद दुबे ने इंटरनेशनल पोल्ट्री फार्म के संचालक राजा बेदी से संपर्क किया।लेकिन वह गलत तरीके से बात करते हुए पोल्ट्री फार्म के बारे में बात करने से साफ मना कर दिया। इंटरनेशनल पोल्ट्री फार्म के चलते वहां के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लोगों का भोजन करना भी मुश्किल हो गया है। बदबू के बीच रहना मजबूरी हो गई है। इसकी शिकायत पंचायत के सरपंच सचिव से की गई। इसका खामियाजा आसपास रहने वालों को भुगतना पड़ रहा है।  
अधिकारी से बात करने पर मिला जवाब - ग्राम पंचायत ने NOC दिया होगा तो पोल्ट्री फार्म हटाने का अधिकार भी पंचायत को है,इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नही |
साथ ही गाँव के लोगो से बात करने पर पता चला की दुर्गन्ध हवा तो गाँव में फैली है ही साथ में गाँव में पानी कि दिक्कत है गर्मी कि शुरुवात हुई ही है और पानी कि किल्लत होने लगी है गाँव में जो नलकूप है उससे पानी भरने गाँव वाले मजबूर है | घर - घर नल कलेक्शन तो लगा है लेकिन पानी नही | और तो और इतनी बड़ी आबादी वाला गाँव है गली सड़क का आभाव है बरसात में दलदल का सामना करना पड़ता है |

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations