डोंगरगढ़ शराब माफियाओं व कोच्चियों पर पुलिसिया हंटर
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

*डोंगरगढ़ शराब माफियाओं व कोच्चियों पर पुलिसिया हंटर*

इन दिनों राजनांदगांव जिले की पुलिस प्रशासन ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के प्रति सख्त रूप अख्तियार किया हुआ है इसी कड़ी में डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के प्रवीण नेतृत्व में बीते दिनों तो शराब माफियाओं पर 2 बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डोंगरगढ़ SDOP आशीष कुंजाम के दिशा निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों शराब कोचियों ,सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार ,चाकूबाजों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 3/9/24 अवैध रुप से शराब की बिक्री के सूचना पर आरोपी द्वारिका प्रसाद रावत पिता सुखदेव रावत उम्र 38 साल साकिन बम्लेश्वरी वार्ड राजीव नगर डोंगरगढ़ जिला राजनंदगांव उसके घर से शराब के साथ पड़कर कब्जे से 150 पउवा अंग्रेजी/देसी शराब कुल किमत 17500 रू जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इसी कड़ी में दिनांक 4/9/24 को 2 अंतर राजकीय शराब तस्कर डोंगरगढ़ पुलिस के हफ्ते चढ़े डोंगरगढ़ पुलिस ने की छत्तीसगढ़ राज्य में नान ड्यूटी पेड शराब जप्त की। रिट्स कार CG 04 HD 7682 को रोक कर उसमें बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना परिचय कोलेंद्रा निवासी द्वारिका वर्मा उर्फ राजू पिता स्व पलटन वर्मा उम्र 32 साल तथा कमलेश्वर वर्मा उर्फ कैलाश पिता शिव प्रसाद वर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम कोलेंद्रा बताया वहां की तलाशी लेने पर कुल मात्रा में 36.00 बल्क लीटर शराब कीमत 40500/रू तथा रिट्स कार किमत 12 लाख रू जब्ती धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया उक्त कार्रवाई में TI जितेंद्र वर्मा प्रधान आरक्षक अखिल अम्बादे आरक्षक प्रियंक सिंह राजेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations