*डोंगरगढ़ –शिक्षको द्वारा विद्यालय के छात्रों से शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया।।*
विवरण –
डोंगरगढ़ के राजकीय बालक (इग्नाइट) मध्य विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के दो शिक्षकों पर कुछ विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा पीड़ित छात्र एवं उसके परिजन द्वारा मीडिया के सामने आकर किया गया। शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित छात्रों ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय में पदस्थ वात्सल्य अष्ट बंधु द्वारा लगातार छात्रों को किसी न किसी बात का बहाना लेकर मारपीट किया जाता है तथा सामान्य से लेकर गंभीर शारीरिक चोट भी छात्रों को आरोपी शिक्षक द्वारा पहुंचाया जाता है। जिससे छात्रा शारीरिक हिंसा का शिकार हो रहे हैं तथा शिक्षकन वात्सल्य अष्ट बंधु के इस हिंसा पूर्ण रवैया से छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है। जिसका ताजा उदाहरण कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले छात्र के शरीर तथा हाथ में उभरे चोट के बावजूद निशान के रूप में सामने आया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि होमवर्क न करने का बहाना लेकर आरोपी शिक्षक वात्सल्य अष्ट बंधु द्वारा छात्र की हाथ,मुक्के तथा छड़ी से वेदम पिटाई की गई। शिक्षक की पिटाई से छात्र स्कूल में शारीरिक हिंसा का शिकार होते हुए घायल हो गया व शारीरिक पीड़ा से गुजरने लगा। घायल छात्र की माता ने बताया कि रात्रि 10:00 बजे छात्र की घायल अवस्था एवं पीड़ा को देखते हुए छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तथा इलाज कराया जिससे छात्रा को चोट तथा दर्द में राहत मिली। शिक्षक की मार से छात्र इतना दारा सहमा हुआ था कि वह अपने परिजनों को अपनी आप बीती बताने से भी संकोच कर रहा था परिजनों के द्वारा छात्र को निर्भय युक्त माहौल में बार-बार पूछे जाने पर छात्र ने अपने साथ घटी घटना को परिजनों तथा मीडिया को बताया।
*दूसरे शिक्षक पर छात्रों को अभद्र शब्दों का प्रयोग कर धमकाने व मारपीट करने का मामला*
इसी विद्यालय के एक और शिक्षक राजू गुप्ता पर भी छात्र एवं अभिभावकों द्वारा स्कूली छात्रों के साथ अभद्र शब्दों का उपयोग कर धमकाने तथा मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। छात्रों व परिजनों द्वारा कहा गया है कि आरोपी शिक्षक राजू गुप्ता द्वारा बच्चों से बेवजह मारपीट किया जाता है। अभिभावको तथा बच्चों के विरोध करने पर बच्चों को स्कूल से भागा देने की बात शिक्षक राजू गुप्ता के द्वारा कही जाती है। तुम्हारे बाप का स्कूल है निकलो यहां से जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे ऐसे शब्दावलियों का उपयोग छात्र एवं उनके अभिभावकों के प्रति शिक्षक राजू गुप्ता के द्वारा किए जाने जैसे गंभीर मामले निकलकर सामने आ रहे हैं।
*पूर्व की घटना से नहीं मिल रहा गुरुजी को सबक*
पूर्व में डोंगरगढ़ के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान खालसा पब्लिक स्कूल में भी इसी तरह की छात्रा हिंसा की बात निकाल कर सामने आई थी। जिस पर पालक संघ ने जमकर उक्त घटना का विरोध किया था तथा आरोपी शिक्षिका के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी। इसी तरह की प्रशासनिक कार्यवाही अब BOYS (IGNITE) स्कूल डोंगरगढ़ के छात्रों के प्रति शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोपो से घिरे आरोपी शिक्षक वात्सल्य अष्ट बंधु तथा राजू गुप्ता पर कब होती है यह देखने वाली बात है।
*पूरे मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य की मिली जुली प्रतिक्रिया*
इस पूरे मामले की सूचना इग्नाइट स्कूल डोंगरगढ़ के प्राचार्य विमलेश द्विवेदी को दिया गया और उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने शिक्षकों के द्वारा किये गए इस कृत्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों के प्रति शिक्षकों के आचरण को गलत ठहराया तथा संस्था और शिक्षकों के बदनामी के डर से खुलकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
*शिक्षा का अधिकार* (RTE) अधिनियम 2009 की धारा 17 के अनुसार " किसी भी बच्चे को शारीरिक दंड या मानसिक यातना नहीं दी जा सकती है". इस धारा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए उत्तरदायी ठहराया जाता है मगर धरातल पर इस नियम का पालनपुर कितना हो रहा है इसका उदाहरण इस मामले से देखा जा सकता है।

Facebook Conversations