चिखली पुलिस की अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही....
*बिक्री हेतु अवैध शराब परिवहन कर रहे दो आरोपी हुए गिरफ्तार*
*दोनो प्रकरणो मे कुल 8.280 बल्क लीटर शराब कीमती 5520/रुपये एवं मोटर साइकिल हीरो स्पेप्लेण्डर क्रमांक सीजी 08 AT 5631 कीमती 40000 रूपये जप्त।*
पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों, अवैध शराब बिक्री-परिवहन, गुुण्डा बदमाश के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही मे चौकी प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व मे दिनांक 27.07.2025 को गठुला नाला खैरागढ़ रोड मे अवैध रूप से शराब रखकर बस का इंतजार कर रहे आरोपी उदय कुमार खरे पिता स्व. दिलावर खरे उम्र 22 साल साकिन ठेलकाडीह थाना ठेलकाडीह के.सी.जी. के कब्जे से 15 पौवा गोवा व्हीस्की शराब, 4 पौवा सीजी फाईन व्हीस्की शराब जुमला कीमती 2280 रूपये जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार घटना स्थल गठुला नाला के पास अवैध रूप से मो.सा. मेे शराब परिवहन कर रहे आरोपी नीलेश कुर्रे पिता टीकम दास कुर्रे उम्र 26 साल साकिन पचपेड़ी थाना ठेलकाडीह जिला के.सी.जी. के कब्जे से 5.580 बल्क लीटर कीमती 3720 रूपये एवं मो.सा. हीरो स्पेप्लेण्डर क्रमांक- CG 08 AT 5631 कीमती 40000 रूपये को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा, बदमाश, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, सुरेन्द्र रामटेके, समारू राम सर्पा, आर0 मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, नागेश्वर साहू, चंद्रकपुर आयाम एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।


Facebook Conversations