भारतीयों का जलवा… Starbucks के CEO बने लक्ष्मण नरसिम्हन…
त्वरित खबरे

 सितम्बर 3, 2022

न्यूयार्क। दुनियाभर में कॉफी को शौक लगाने वाली अमेरिकी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है. नरसिम्हन स्टारबक्स में सीईओ हॉवर्ड शुल्त्स की जगह लेंगे. लक्ष्मण नरसिम्हन 1 अक्टूबर 2022 से स्टारबक्स की कमान संभालेंगे.

द वॉल स्ट्रीट जनरल ने स्टारबक्स बोर्ड की अध्यक्ष मेलोडी हॉब्सन ने हवाले से कहा कि कंपनी का मानना है कि उन्हें अपने अगले सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन के रूप में एक असाधारण व्यक्ति मिला है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. हॉब्सन ने कहा कि स्टारबक्स के बोर्ड ने नरसिम्हन की सहायता के लिए शुल्त्स को अप्रैल 2023 तक अंतरिम सीईओ के रूप में बने रहने के लिए कहा है. अखबार के मुताबिक, नरसिम्हन एक अप्रैल को कंपनी के बोर्ड में शामिल होंगे.

बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं नरसिम्हन

55 वर्षीय नरसिम्हन नामचीन कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारियों को बखूबी संभाल चुके हैं. स्टारबक्स में नियुक्ति से पहले नरसिम्हन यूनाईटेड किंगडम बेस्ड कंज्यूमर, हेल्थ, हाइजीन और न्यूट्रिशन कंपनी रेकिट (Reckitt) के सीईओ थे, जो अन्य उत्पादों के बीच लाइसोल क्लीनर और एनफैमिल फॉर्मूला बनाती है. रेकिट ने गुरुवार को नरसिम्हन के अचानक जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद रेकिट के शेयर 5% गिर गए.

पेप्सिको में भी संभाली अहम जिम्मेदारी

नरसिम्हन ने रेकिट के पहले पेप्सिको में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जिसमें ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर का रोल भी शामिल था. उन्होंने कंपनी के लैटिन अमेरिका, यूरोप और उप-सहारा अफ्रीका रीजन के सीईओ के रूप में भी काम किया है. इसके अलावा नरसिम्हन ने कंसल्टिंग फर्म मैकिन्से एंड कंपनी में एक सीनियर पार्टनर के रूप में भी काम किया है, जहां उन्होंने यूएस, एशिया और भारत में अपने उपभोक्ता, खुदरा और टेक्नोलॉजी प्रैक्टिस पर ध्यान केंद्रित किया है.

पुणे यूनिवर्सिटी से हासिल की इंजीनियरिंग

नरसिम्हन ने भारत की पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में द लॉडर इंस्टीट्यूट से जर्मन और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. यही नहीं उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स भी किया है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations