अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 310 हाईवा रेत, 134 हाईवा मुरुम जब्त...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

रायपुर. राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर ज़िला प्रशासन ने कार्रवाई की है. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में अभिषेक गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता का एक एकड़, पिंटू ब्रह्मा पिता आशीष कुमार ब्रह्मा का 2 एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग को हटाते हुए कार्रवाई की गई. साथ ही ग्राम नकटा में शासकीय भूमि पर लगभग 310 हाईवा अवैध रेत एवं 135 हाईवा मुरम भंडारण पर कारवाई करते हुए जब्त किया गया.वहीं रायपुर अटल एक्सप्रेस-वे पर खुले अवैध प्लॉटिंग के मार्ग को बंद किया गया. उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ज़िले के राजस्व अमला एवं नगर निगम ज़ोन कमिश्नरों की बैठक लेकर ज़िले में अवैध प्लॉटिग एवं अतिक्रमण पर रोक लगाते हुए क़ानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में आज अतिक्रमण एवं अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations