अंडा दुकान की आड़ में शराब पिलाने वाले और जुआरियों के विरूद्ध पुलिस चौकी मोहारा की कार्यवाही....
*⁕ जुआरियों के कब्जे व फड़ से नगदी रकम 1040/- रूपयें, 52 पत्ती ताश व सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी किया गया जप्त।*
पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री ,जुआ, सटटा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक ढाल सिंह साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कसारी में राकेश यादव पिता स्व0 सूनाराम यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम सुकुल दैहान पुलिस चौकी सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को अंडा दुकान की आड़ में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते हुए पाए जाने पर धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा रानीगंज रोड बरगद पेड़ के नीचे में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियो की घेराबंदी कर रैडकार्यवाही की गयी जिसमेें जुआरियान 01. राजा श्रीवास पिता स्व० लल्ला श्रीवास उम्र 43 साल निवासी रेवाड़ीह राजनांदगांव 02. उमेश यादव पिता स्व० रामाधार यादव उम्र 38 साल वार्ड नंबर 8 मोतीपुर राजनांदगांव 03. करण साहू पिता स्व0 घनश्याम साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम अर्जुनी थाना डोंगरगांव जिला राजनांगांव छ0ग0 को पकडकर उनके पास एवं फड से नगदी रकम 1040/- रूपयें, 52 पत्ती ताश, 01 नग सफेद प्लास्टिक का बोरी को जप्त कर 13 जुआ एक्ट ,छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 03 के तहत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ढाल सिंह साहू, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र यादव ,प्रधान आरक्षक 214 महादेव साहू,आरक्षक मणि ठाकुर, ऋषि मानिकपुर का योगदान रहा है।

Facebook Conversations