अंबेडकर चौक में कांग्रेसियों ने किया अमीन का भव्य स्वागत
त्वरित खबरे

राजनांदगांव, 03 सितंबर 2022

 छग कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के प्रथम शहर आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इसी क्रम में स्थानीय अंबेडकर चौक में वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक फडऩवीस के नेतृत्व में सैकड़ों  ने सम्मानपूर्वक जोरदार स्वागत किया। श्री मेमन के अंबेडकर चौक पहुंचते ही पटाखों और बैंड बाजे के साथ उन्हें चौक में निर्मित स्वागत मंच पर लाया गया। स्वागत मंच पर अमीन मेमन के साथ युवा आयोग के अध्यक्ष जीतेंद्र मुदलियार, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा एवं वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया एवं कुतबुद्दीन सोलंकी मौजूद थे। अमीन मेमन का कांग्रेसजनों ने बारी बारी से फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया।

 स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से रज्जू जान अध्यक्ष ईसाई समाज, हरमिंदर वाधवा, शेख यासीन, रघुवीर भाटिया, मनोज चौधरी अधिवक्ता संघ, सूरज शर्मा, राकेश ठाकुर, सुयश चोपड़ा, कन्हैय्या साहू, नवीन जायसवाल, अतीक अंसारी, ऋषभ गोलछा, डॉ श्रीवास्तव, नरेश साहू, नीरज नशीने अध्यक्ष युवा समाज, राजेश यादव, हनुमंत राव, दीपक नरेठी, निशु शाह,कुंजलाल साहू अधिवक्ता, रहीम मेमन , महेश वर्मा एवं अन्य कांग्रेसजन शामिल थे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व महामंत्री अनीस खान ने किया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations