अड्डेबाजी करने वालो के विरूद्ध दबिश देकर किया गया कार्यवाही, अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरूद्ध किया गया कार्यवाही ...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही...

दुर्ग जिले 28 जुलाई 2025 I दुर्ग जिले में अपराध के रोकथाम हेतु एवं अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 27.07.2025 को दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करने वाले, अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले तथा अड्डेबाजी करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही किया गया ।

इस अभियान में मुखवीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र मे शेषनारायण वर्मा द्वारा पान ठेला के पास सोमनी में, चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्रांतर्गत करंजा भिलाई चांदनी चौक के पास खिलेश्वर वर्मा व कमल नारायण निषाद , थाना सपेला क्षत्रांतर्गत संजय नगर में राकेश वर्मा, थाना वैशाली नगर क्षेत्र में जवाहर नगर में चंद्रकला व स्टील नगर में एम. जगदीश द्वारा अवैध शराब बिक्री करते हुए पाये जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।

           Image Image

इसी क्रम में आम सार्वजनिक जगहों पर अड्डेबाजी एवं शराब का सेवन करते पाये जाने पर दुर्ग जिला के विभिन्न थाना/चौकी में कुल 55 प्रकरण दर्ज कर 55 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations