14 फरवरी 2023
राजनांदगांव। नवीन जिला मोहला मानपुर अं. चौकी में 15 वें वित्त आयोग मद की राशि का भुगतान नहीं होने
से अध्यक्ष सरपंच संघ अं. चौकी द्वारा आज दिनांक 13 फरवरी 2023 को मान श्रीमती गीता घासी साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें प्रमुख रूप से 15 वें वित्त आयोग मद की राशि का भुगतान न होना, मनरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी बिल एन्ट्री नहीं हो रहा है जिससे राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है, ग्राम पंचायतों में रनिंग वाटर का कार्य 02 वर्ष से पूर्ण हो चुका जिसका भुगतान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से लंबित है। इसी प्रकार जिला मोहला - मानपुर - अं. चौकी के अन्य विषयों पर मान, अध्यक्ष जिला पंचायत को जानकारी दी गई। मान अध्यक्ष द्वारा सभी समस्याओं पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सरपंच संघ प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से योगेन्द्र कोड़ापे, श्रीमती हेमलता, भुनेश कुमार चन्द्रवंशी, गोविन्द नुरेटी, नोहरसिंह एवं श्रीमती कीर्तिबाई चन्द्रवंशी उपस्थित हुए l

Facebook Conversations