युवती का अपहरण
त्वरित खबरें :

16/सितंबर/2022

युवती का अपहरण कर उसे छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने शिकायत मिलने के कुछ घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो कार भी बरामद की गई है। आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। बसंतपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी मोइन पिता अमीन खान उम्र 23 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के खपरीखुर्द का रहने वाला है। दूसरा आरोपी संतोष पिता भगवान दास उम्र 32 गायत्री कॉलोनी वार्ड 19 बसंतपुर का निवासी है।

14 सितंबर की रात को रात्रि करीब 11ः30 बजे आरोपी मोइन खान पीड़ित युवती के घर के सामने अपनी कार में जबरन बिठाकर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने इसका विरोध भी किया। आरोपी मारपीट करते और धमकी देते हुए आगे ले गया। कमला कॉलेज के पास घसीटते हुए दूसरी कार में ले जाकर बिठा दिया और शिक्षक नगर स्थिति अपने किराए के मकान में लेकर जा रहा था। युवती ने शोर मचाकर विरोध किया तो मकान मालिक सहित आसपास के लोगों ने युवती की मदद की। पीड़ित युवती ने 15 सितंबर को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। - Dainik Bhaskar

YOUR REACTION?

Facebook Conversations