युवक की खंभे से बांधकर बेदम पिटाई:दुकान से चोरी करते रंगेहाथों पकड़ाया
त्वरित खबरे /

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक युवक की खंभे से बांधकर बेदम पिटाई कर दी गई। युवक को लोगों ने कपड़ा दुकान से चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा था। जिसके बाद उसे लात घूंसों से जमकर पीटा गया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामला राजपुर बस स्टैंड के पास कपड़ा दुकान का है।

बस स्टैंड के पास प्रकाश गारमेंट के नाम से दुकान है। यहां शुक्रवार दोपहर को करीब 1 बजे एक चोर दुकान में चोरी करने घुसा था। जिसकी सूचना आस-पास के लोगों को लग गई। फिर लोगों ने मिलकर दुकान संचालक को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद दुकान संचालक ने लोगों के साथ मिलकर युवक को पकड़ लिया।

युवक को पकड़ने के बाद आस-पास के लोगों ने युवक को खंभे से बांध दिया था। इसके बाद एक एक कर पीटने लगे। काफी देर तक उसे जमकर पीटा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रंजीत पांडे(32) बताया है। वह वार्ड क्रमांक 4 का रहने वाला है। मारपीट के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।

पुलिस ने आरोपी के पास से 10 नग जींस बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि उसने पहले भी कपड़ों की चोरी की थी। जिसे उसने किसी दुकानदार को बेच दिया है। उसके इसी बयान के आधार पर पुलिस ने कपड़ा खरीदने वाले दुकानदार से और कपड़े भी बरामद किए हैं। कुल मिलाकर 20 हजार का माल आरोपी से जब्त किया गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations