ये पांच जिले रह गए पानी के बिना , बाकि सभी जगहो  में  पानी
त्वरित खबरे :

17 सितंबर 2022

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का कोटा पूरा हो चुका है. प्रदेश के 17 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है, वहीं बलरामपुर, बेमेतरा, सूरजपुर, कोरिया और सरगुजा में अभी तक बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अब तक 1171 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि 1077 मिमी बारिश होनी थी. इस तरह से प्रदेश में अभी तक 15 फीसदी अधिक औसत बारिश हुई है. लेकिन बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, सरगुजा के अलावा बेमेतरा जिले में अब तक कम बारिश दर्ज की गई है. कुल मिलाकर सरगुजा संभाग अब भी कम वर्षा की श्रेणी में है, यहां 50% तक बारिश दर्ज हुई है.

इस मानसून सीजन में अब तक जिन जिलों में बारिश कम हुई है, उनके सरगुजा में 575.6 mm बारिश हुई, जबकि इस अवधि तक औसत 1156.7 मिमी बारिश हो जानी थी. बलरामपुर में 856.4 मिमी बारिश हुई, जबकि 1093.1 मिली बारिश होनी थी. बेमेतरा में 661.1 मिमी बारिश हुई, जबकि 949.8 मिमी होनी थी. कोरिया में 781.7 मिमी बारिश हुई, जबकि 1071.9 मिमी बारिश होनी थी. वहीं जशपुर में अब तक 895.3 मिमी बारिश हुई, जबकि 1313.3 मिमी बारिश होनी थी.

वहीं प्रदेश के जिन जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है, उनमें बीजापुर में 91%, बस्तर में 47%, मुंगेली में 32%, राजनांदगांव में 24%, कबीरधाम में 30%, सुकमा में 32%, दंतेवाड़ा में 27% और बालोद में 31% अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 30 सितंबर तक कम वर्षा वाले जिलों की स्थिति सामान्य हो सकती है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations