यात्री प्रतीक्षालय में हजारों यात्री कुछ समय के लिए यहां प्रतिदिन ठहरते हैं,नियमित सफाई हो:आयुक्त
त्वरित खबरे : चौक चौराहों के यात्री प्रतीक्षालय का हो रहा है साफ सफाई

दुर्ग/14 सितम्बर 2022 

नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का पूर्व में कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आयुक्त प्रकाश सर्वे के साथ निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया था।उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी को शहर के प्रमुख चौक शहर के भीतर उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय एवं आधुनिक शौचालय में साफ सफाई का देखकर निर्देशित किया गया था। आयुक्त प्रकाश सर्वे के दिशा निर्देश पर आज सुबह स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अमला की टीम लगवाकर शहर के प्रमुख चौक सहित शहर वार्ड के भीतर यात्री प्रतीक्षालय की सफाई की जा रही है प्रतीक्षालय में लगे अवैध रूप से लगे हुए बैनर पोस्टर इन जगहों से निकाला जा रहे हैं।दीनदयाल कॉन्प्लेक्स के सामने मेन रोड

नगर चौपाटी के सामने गौरव पथ

गांधी चौक,वार्ड नंबर 55 पुलगांव

बोरसी बटालियन सहित अन्य जगहों में सफाई की गई।आयुक्त ने सफाई व्यवस्था प्रतिदिन रखने के निर्देश दिए हैं।आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि यात्री प्रतीक्षालय में हजारों यात्री कुछ समय के लिए यहां प्रतिदिन ठहरते हैं और अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं। इस दौरान यात्री कुछ खाद्य सामग्री का भी उपयोग करते हैं, जिसे देखते हुए व्यापक सफाई तथा डस्टबिन रखना भी नियमित रूप से अनिवार्य है, इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations