व्यापारी हो रहे परेशान : बिजली कटौती और मनमाने बिल के विरोध में किसान मोर्चा ने बिजली आफिस में ज्ञापन सौंपा...
त्वरित ख़बरें - निशा बिस्वास छत्तीसगढ़ ब्यूरो

दुर्ग जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा लगातार बिजली कटौती और बेतहाशा बिजली बिल के विरोध में ग्राम अंडा बिजली आफिस में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में छत्तीसगढ़ की जनता को जो वादे किए गए थे, उसे पूरा न कर छल किया गया है। बिजली बिल हाफ और शराब दुकान साफ का नारा गलत साबित हुआ।

बिजली बिल आधा नहीं हुआ, जबकि क्षेत्र में बिजली आए दिन गुल रहती है। क्षेत्र के किसान, छोटे मध्यम वर्ग के व्यापारी इससे परेशान हैं। ग्राम अंडा में आबादी पारा को रिसामा फिडर में जोड़ा गया है, उसे अंडा फीडर में करने की मांग की गई।

मांग पूरी नहीं होने पर बिजली ऑफिस का घेराव करने की चेतावनी भी कार्यकर्ताओं ने दी। इस दौरान किसान मोर्चा के लिए जिला महामंत्री अजीत चंद्राकर, उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, महामंत्री पुकेश चंद्राकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु, गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Image

YOUR REACTION?

Facebook Conversations