विश्व युवा कौशल दिवस पर बेटियों के उज्जवल भविष्य हेतु कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन...
त्वरित खबरें :- नागेशवरी वर्मा रिपोर्टिंग

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं को दी गई आत्मनिर्भरता और जीवन कौशल की प्रेरणा

बेमेतरा 16 जुलाई 2025/- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा द्वारा ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना अंतर्गत बेटियों के सशक्त भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परियोजना बेरला के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैहरसरी एवं पचभैया में आयोजित किया गया। कलेक्टर रणबीर शर्मा तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के निर्देशन एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस सत्र का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ जीवन कौशल, आत्मनिर्भरता तथा कैरियर संबंधी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करना था।

कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त छात्राएं व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालिकाओं को बताया गया कि समय पर लिया गया सही निर्णय जीवन में सफलता की कुंजी होता है, अतः उन्हें अभी से लक्ष्य निर्धारित कर, उचित मार्गदर्शन के साथ अपने भविष्य को सशक्त बनाना चाहिए। इस अवसर पर एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर क्राइम, मासिक धर्म स्वच्छता एवं लैंगिक उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वीडियो के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड एवं ष्संगिनी दीदी के गोठष् पुस्तक वितरित की गई, जिसमें माहवारी स्वच्छता एवं आत्म-संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई है। कार्यक्रम में श्मिशन शक्तिश् के अंतर्गत यह भी बताया गया कि कैसे किशोरियों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बेटियों को न केवल आत्मविश्वास से भरने का कार्य किया, बल्कि उन्हें जीवन की दिशा तय करने हेतु प्रेरित भी किया।

                                                       Image

YOUR REACTION?

Facebook Conversations