राजनांदगांव 29 जुलाई 2022।
जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजाति के शिक्षित पात्र युवाओं को जिले में तृतीय श्रेणी के 17 एवं चतुर्थ श्रेणी के 29 रिक्त पदों पर पात्रतानुसार सीधी भर्ती किया जाना है। जिसके लिए जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा 29 जुलाई 2022 को प्रात: 11 बजे से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान में विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) वर्ग के शिक्षित बेराजगार पात्र युवाओं से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा। पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थी अपने समस्त आवश्यक एवं मूल प्रमाण पत्र, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित अन्य अर्हता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
Facebook Conversations