विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई खुर्सीपार के जनता से मिलकर जानी वार्ड की समस्या एवम दिक्कतें
त्वरित खबरें - रिर्पोटिंग निशा बिस्वास

विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई खुर्सीपार के जनता से मिलकर जानी समस्या एवम दिक्कतें

भिलाई / आज दिनांक 17 अगस्त 2021 को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव द्वारा खुर्सीपार के  वार्ड 29 बापु नगर का दौरा  किया गया विधायक द्वारा  वार्ड में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं वार्डवासियों से मिलकर वार्ड की समस्या सुनी और निगम के अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने का आदेश किया ! भिलाई दौरे में प्रमुख रुप से जिला महामंत्री डी कामराजू ,ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती तुलसी पटेल ,वार्ड पूर्व पार्षद मार्तंड सिंह मनहर ,अरुण राय, रामाराव ,आकाश चौधरी, जग्गा राव ,बब्बर ,एवं बहुत से कांग्रेसजन एवं वार्डवासी उपस्थित थे!

YOUR REACTION?

Facebook Conversations