विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का स्थानांतरण
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 19 सितम्बर 2022। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने स्थानान्तरण नीति वर्ष 2022 के अनुरूप विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक स्थानांतरण किया है। राजस्व विभाग अंतर्गत कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ के सहायक ग्रेड-2 अशोक कुमार खण्डेलवाल का स्थानांतरण तहसील कार्यालय राजनांदगांव, आयुर्वेद विभाग अंतर्गत स्पेशिलाईज्ड थेरेपी सेंटर डोंगरगढ़ के पंचकर्म सहायक  अमोलिक रत्नाकर नंद का स्थानांतरण आयुष विंग जिला चिाकित्सालय राजनांदगांव एवं आयुष विंग जिला चिकित्सालय राजनांदगांव के पंचकर्म सहायक  निरंजन पातर का स्थानांतरण स्पेशिलाईज्ड थेरेपी सेंटर डोंगरगढ़ किया गया है।

इसी प्रकार पशुधन विकास विभाग अंतर्गत मुख्य ग्राम इकाई जंगलपुर विकासखंड डोंगरगांव के परिचारक  तिलक राम वर्मा का स्थानांतरण पशु औषधालय आलिवारा विकासखंड डोंगरगढ़, पशु औषधालय मडियान विकासखंड डोंगरगढ़ के परिचारक कृष्ण कुमार नांदेश्वर का स्थानांतरण पशु औषधालय भोलापुर विकासखंड छुरिया एवं कार्यालय उप संचालक पशु चिाकित्सा सेवाएं के भृत्य  रवि कुमार साहू का स्थानांतरण पशु औषधालय मडियान विकासखंड डोंगरगढ़ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण-02 के सहायक ग्रेड-3  रवि कुमार मडामे का स्थानांतरण एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण-01 एवं एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव ग्रामीण-01 के भृत्य  कृष्ण कुमार चंद्रवंशी का स्थानांतरण जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग राजनांदगांव किया गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations