उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच यूपी की राजनीति में जबरदस्त परिवर्तन के संकेत दिखाई दे रहा है. यूपी में उथल-पुथल के बाद राजधानी लखनऊ में भाजपा की बड़ी बैठक जारी है.भाजपा की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बैठक में मौजूद है. बता दें कि इंडिया गठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रही है. सपा 34 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 35 सीटों पर आगे चल रही है. मैनपुरी सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. कन्नौज से अखिलेश यादव ने बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक को हराया है. खीरी सीट पर केंद्रीय राज्यगृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी को जबरदस्त हार मिली है.
Facebook Conversations