ठेकेदार की मनमानी: भूमि पूजन के बाद भी नहीं हो रहा पुल निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

मध्य प्रदेश के कटनी जिले से ठेकेदार की मानमानी का मामला सामने आया है। जहां भूमि पूजन के बाद भी ठेकेदार पुल निर्माण कार्य नहीं करवा रहा है। 90 लाख की लागत से RES (Rural Engineering Services) को बेलकुंड नदी पर पुल का निर्माण कर करवाना है। विधानसभा चुनाव के पहले ही पुल का भूमि पूजन हो गया था। लेकिन अब तक निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं हुई है।

Image

दरअसल, यह मामला जिले के ढीमरखेड़ा ब्लॉक का है। जानकारी के अनुसार, आदिवासी ग्राम भमका और रोझन के बीच बेलकुंड नदी पर पुल निर्माण होना था। नेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति इसके लिए भूमि पूजन भी हो गया था। ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी थी कि उन्हें इस मानसून में कठिनाईयों को सामन नहीं करना पड़ेगा। करीब 6 माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद ठेकेदार ने किसी प्रकार का काम नहीं करवाया है। ऐसे में ग्रामीण चिंतित हैं कि बारिश के मौसम में फिर से कठिनाइयां होगी।

गांव के छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे। भमका सरपंच बुद्धू लाल पटेल ने बताया कि बीते कई दशकों से ग्रामीण नदी में पुल बनवाने की मांग कर रहे थे। कलेक्टर से स्वीकृति मिलने के बाद 90 लाख रुपए की लागत से आरईएस (ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा) विभाग के ठेकेदार के जरिए भूमि पूजन विधानसभा चुनाव के पहले हो गया था। लेकिन 6 माह बीतने के बाद कुछ भी काम नहीं हुआ। अब ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से बारिश के पहले पुल निर्माण करवाने की मांग की है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations