प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। उन्होंने सागर, हरदा में चुनावी सभा के बाद भोपाल में रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी अब गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुरैना में सभा करने वाले हैं। पिछले 18 दिनों में मोदी का यह छठा दौरा है। पीएम मोदी यहां से ग्वालियर-चंबल की सीटों को साधने का प्रयास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सुबह 11.30 बजे विशेष हेलीकाप्टर से मुरैना आएंगे, उनके साथ मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी साथ रहेंगे। पांचवी बटालियन में उनका हेलीकाप्टर लैंड होगा, जहां से वीआईपी काफिले के साथ पीएम व सीएम सीधे पुलिस परेड ग्राउंड तक पहुंचेंगे। इसे पहले मोदी दिल्ली से विशेष विमान से ग्वालियर ट्रांजिट विजिट पर आएंगे। यहां से हेलीकाप्टर से मुरैना रवाना होंगे। इसके अलावा पीएम ग्वालियर से सड़क मार्ग से भी मुरैना जा सकते हैं, इसे लेकर भी पूरे रास्ते में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री की ग्वालियर ट्रांजिट विजिट के दौरान एयरफोर्स स्टेशन से निरवली तक 24 किमी तक का क्षेत्र नो फ्लाई जोन और रेड जोन घोषित किया गया है। सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक यह प्रतिबंधित रहेगा। नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पर लैंड होंगे और 11.05 बजे मुरैना रवाना होंगे। पीएम क ोग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन तक विशेष विमान से पहुंचना है और यहां से विशेष हेलीकाप्टर से मुरैना आना और जाना है, लेकिन किसी अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि उन्हें सड़क मार्ग से भी जाना पड़े तो इसके लिए प्लान बी का भी विकल्प रखा गया है।
Facebook Conversations