तेज रफ्तार मर्सिडीज ने ई-रिक्शा चालक को कुचला, मौत
त्वरित खबरे :

30 जुलाई 2022

नोएडा. दिल्ली एनसीआर में तेज रफ्तार मर्सिडीज की चपेट में आने से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई, जिसके बाद कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान नोएडा के सेक्टर 8 निवासी रवि कुमार (29) के रूप में हुई है.

अधिकारी ने कहा कि घटना शुक्रवार को सेक्टर 31 और 32 के बीच हुई. स्टेशन हाउस ऑफिसर मनोज कुमार ने आईएएनएस को बताया, “रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.” पुलिस अधिकारी ने कहा कि ई-रिक्शा चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

तदनुसार, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 304 ए (लापरवाही से मौत) और 427 (शरारत) के तहत एफआईआर दर्ज की और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच अभी जारी है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations