दुर्ग/ 14 सितम्बर 2022
नगर पालिक निगम शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने और इंदौर शहर की तरह अपना दुर्ग शहर भी सुंदर स्वच्छ दिखे, इस उद्देश्य से दुर्ग नगर निगम ने भी अलग-अलग थीम पर 17 सितंबर को शहरवासियों के साथ मिलकर बड़ा जागरूकता कार्यक्रम करने की तैयारियां शुरू कर ली हैं। इसके लिए बाकायदा 11 सितंबर से ही रजिस्ट्रेशन करने का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें बच्चों से लेकर एनजीओ और आम जनता को हिस्सा लेने के अनुरोध किया है ताकि वह स्वच्छता को लेकर अलग-अलग प्रकार की होने वाली गतिविधियों का हिस्सा बन सकें।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अपील की. आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बताया कि कार्यक्रम में जितने ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी, उसी हिसाब से शहर को स्वच्छता के मामले में अच्छे नंबर मिलेंगे।इसलिए निगम की अपील है कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आएं। बता दें कि शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आधिकारिक तौर पर स्वच्छ अमृत महोत्सव शुरू करने की घोषणा की है।
ये होंगे कार्यक्रम- खेल के साथ मनोरंजन भी किए शामिल 17 सितंबर को सुबह 8 बजे से साइकिल रैली निकाली जाएगी।निगम द्वारा 17 सितम्बर को रैली,पलॉगिंग,स्रोत,पृथक्करण कार्यक्रम होगा,इंदिरा मार्केट, पटेल चौक,गौरवपथ इन जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जो स्वच्छता की थीम पर रहेगी। स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर आधारिक नुक्कड़ नाटक होंगे।इन थीम पर निगम करेगा।
Facebook Conversations