स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मिशन मोड में विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाएं - कलेक्टर
त्वरित खबरे :

मोहला 13 अक्टूबर 2022।

 कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस जयवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मिशन मोड में विभिन्न स्थानों का चिन्हांकन कर शिविर लगाएं। ऐसे स्थान जहां बड़ी संख्या में जनसामान्य कार्य कर रहे हों इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज जैसे स्थानों में स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग को मलेरिया से प्रभावित गांवों में हेल्थ कैम्प के माध्यम से स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अधोसंरचना को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने सड़कों के मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने धान के साथ मक्का, दलहन, तिलहन के पंजीयन के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसलों को लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा। मिलेट मिशन के अंतर्गत कोदो, कुटकी, रागी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जानी है, वहीं धान खरीदी के लिए पूरी तैयारी रखें। सीमावर्ती राज्यों से जिले में कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान खपाने की संभावना बनी रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए लगातार चेक पोस्ट में सभी एसडीएम मॉनिटरिंग करते रहेंगे। उन्होंने खाद्य विभाग से मिलर्स तथा पीडीएस दुकानों से बारदानों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं बढ़ावा देने के लिए सी-मार्ट शीघ्र प्रारंभ करने के संबंध में तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए विभिन्न स्थानीय स्वसहायता समूह, उद्यमियों को बढ़ावा देना है, इसके लिए कार्य योजना बनाएं तथा रीपा के अंतर्गत उत्पादों की ब्रांडिंग भी करना है। उक्त बातें कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी  एस जयवर्धन ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations