त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए के लिए केंद्र और छत्तीसगढ़ के संयुक्त अभियान के तहत रविवार को सुकमा पुलिस सुकमा जिले से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार नक्सलियों को जिले के पोरो कोण्डासांवली के जंगल-पहाड़ी से विस्फोटक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया है इससे पहले, शनिवार को नारायणपुर में एक मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को पुलिस ने ढेर करने में सफलता पाई थी. पुलिस ने गत 12 जून तारीख को जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में स्थित कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था. इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद भी हो गए थे, जबकि दो अन्य घायल हो गए.केंद्रीय गृह (Union Home Minister) मंत्री अमित शाह (Amit Shah) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सीएम विष्णु देव साय की एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर जमकर तारीफ की है. गृह मंत्री शाह के मुताबिक आने वाले 2 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा. शाह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के तीसरे टर्म में नक्सलवाद से पूर्ण मुक्त होगा छत्तीसगढ़, ये मोदी की गारंटी है.पिछले 5 महीने तक में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 110 से अधिक नक्सली मारे जा चुके थे. 10 मई को बीजापुर जिले में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे. 30 अप्रैल को नारायणपुर व कांकेर जिले की सीमा पर मुठभेड़ में 3 महिला सहित 10 नक्सली मारे गए. वहीं, 16 अप्रैल को कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.

Facebook Conversations