छुरिया 31 जुलाई 2022
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी चंदू साहू ने गुरूवार को संसद भवन में महिला बाल विकास मंत्री सांसद स्मृति ईरानी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व एवं देश की वरिष्ठ सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के साथ किये गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है. विधायक छन्नी साहू ने कहा कि सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महज सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए शीर्षस्थ नेताओं में शुमार एक वयोवृद्ध नेत्री के साथ दुर्व्यवहार किया है जिसे देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी और वो आम जनता की नजरों में अब गिर चुकी हैं . इस दुर्व्यवहार के बाद ना केवल स्मृति ईरानी को बल्कि पूरे भाजपा को सोनिया गांधी से और देश की आम जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए .
छन्नी चंदू साहू में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो स्मृति ईरानी सोनिया गांधी जी से माफ़ी मांगने की बात पर दुर्व्यवहार कर रही थीं उन्हें और भाजपा को पहले देश की जनता से अपने झूठे छल और प्रपंच के लिए माफ़ी मांगना चाहिए .
यूपीए सरकार के समय हांथों में चुडिया और गैस का सिलेंडर लेकर घूमने वाली स्मृति ईरानी को यह देखना चाहिए कि वर्ष 2014 की तुलना में मंहगाई दर कहाँ से कहाँ पहुँच गई है और आम जनता कितनी मुश्किलों का सामना कर रही है .
छन्नी साहू ने कहा कि स्मृति ईरानी खुद को एक संस्कारी पार्टी का नेता मानती हैं लेकिन पिछले दिनों सोनिया जी से दुर्व्यवहार कर के उन्होंने साबित कर दिया कि वो कितनी संस्कारी हैं . उन्होंने कहा कि ईरानी सत्ता के अहंकार में पूर्णतः डूब चुकी हैं और अपने से बड़े छोटों का लिहाज भूलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं .
छन्नी चंदू साहू ने कहा कि देश की करोड़ों जनता यह देख रही है कि अच्छे दिनों का सपना दिख कर भाजपा देश की जनता के साथ क्या सुलूक कर रही है .
कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू ने कहा कि भाजपा विपक्ष की आवज को दबाने का के लिए संवैधानिक संस्था ईडी , आईटी और सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है . वह गांधी परिवार तथा देश के अन्य विपक्षी नेताओं को दबाने ईडी एवं सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है . और जब ईडी को कुछ मिल नहीं पा रहा है तो संसद में विरोधी पार्टी के नेताओं को घेरा व् दुर्व्यवहार किया जा रहा है .
श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि देश के पवित्र सदन में जिस प्रकार से अमर्यादित घटनाएं हो रही हैं और जिस तरह से संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और सत्ता में बने रहने के लिए जिस तरह से भाई भाई को आपस में लड़ाया जा रहा है इसके लिए देश की जनता जनार्दन भाजपा को कभी माफ़ नहीं करेगी .

Facebook Conversations