सरकारी नौकरी:बीसीएस ने पैरामिलिट्री में तैनात जवानों व अन्य अधिकारियों के लिए 94 पदों पर निकाली भर्ती
त्वरित खबरे -उम्मीदवार 12 जून तक करें आवेदन

20 मई 2022

ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) ने पैरामिलिट्री में तैनात जवानों और अधीनस्‍थ अधिकारियों के लिए खास भर्ती योजना निकाली है। यह भर्ती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी। बीसीएएस द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए पैरामिलिट्री के जवानों और अधीनस्‍थ अधिकारियों के साथ-साथ पब्लिक सेक्‍टर अंडरटेकिंग्‍स, प्रतिष्ठित रिसर्च इंस्‍टीट्यूट्स, यूनिवर्सिटी, अर्धसरकारी या ऑटोनोमस ऑर्गेनाइजेशन के कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 12 जून तक आवेदन भेज सकते हैं।


वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामसमानांतर पदवैकेंसी की संख्याआयु सीमा
सीएएसएलओ कार्डिनेटरइंस्‍पेक्‍टर0256 वर्ष
सीनियर एविएशन सिक्‍योरिटी ऑफिसरइंस्‍पेक्‍टर0556 वर्ष
एविएशन सिक्‍योरिटी ऑफिसरसब इंस्‍पेक्‍टर2856 वर्ष
डिप्‍टी एविएशन सिक्‍योरिटी ऑफिसरअसिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर0856 वर्ष
सीनियर एविएशन सिक्‍योरिटी ऑफिसरहेड कॉन्‍स्‍टेबल1656 वर्ष
एविएशन सिक्‍योरिटी असिस्‍टेंटकॉन्‍स्‍टेबल1440 वर्ष
डिस्‍पैच राइडर1152 वर्ष
स्‍टाफ कार ड्राइवर ग्रेड-10756 वर्ष
स्‍टाफ कार ड्राइवर ग्रेड-20256 वर्ष
स्‍टाफ कार ड्राइवर (ओजी)0152 वर्ष

इन स्‍थानों पर होगी तैनाती

बीसीएएस के अनुसार, इन पदों लिए चयनित उम्‍मीदवारों की तैनाती दिल्‍ली स्थित ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटी हेडक्‍वाटर्स के साथ-साथ अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्‍वर, चेन्‍नई, देहरादून, दिल्‍ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और त्रिवेंद्रपुरम रीजनरल ऑफिसेस लोकेशन पर की जाएगी।

ये डॉक्यूमेंट्स अटैच करना जरूरी

उम्‍मीदवारों को अपने बॉयोडाटा के साथ विजिलेंस क्‍लीयरेंस सर्टिफिकेट और इंटरग्रिटी सर्टिफिकेट भी भेजना होगा। आवेदकों को पिछले दस सालों में लगाई गई सभी पेनल्टी की जानकारी भी विभाग को देनी होगी।आवेदकों को पिछले पांच साल का एसीआर भी आवेदन के साथ देना होगा। यह एएसीआर अंडर सेकेटरी लेवल के अधिकारी द्वारा वेरिफाई किया होना चाहिए।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations