27 जुलाई 2022
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को 3 घंटे पूछताछ की। ED ने उन्हें अब तक कोई नया नोटिस नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED ने सोनिया से पूछा कि यंग इंडिया के लेन-देन से जुड़ी कितनी बैठकें आपके घर 10 जनपथ पर हुईं।
मंगलवार को भी जब ED ने उनसे कंपनियों के लेन-देन के बारे में सवाल किया तो सोनिया ने जवाब दिया- कांग्रेस, एसोसिएट जर्नल और यंग इंडियन से जुड़े सभी लेनदेन पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा देखते थे।
आज हुए ये अहम सवाल
- यंग इंडिया लिमिटेड संस्था किस क्षेत्र में काम करती है?
- लेनदेन से जुड़ी कितनी बैठकें आपके आवास 10 जनपथ पर हुई?
- लेनदेन के बारे में आपको क्या जानकारी है? इसके शेयर किस तरह बिके?
Facebook Conversations