संविदा नियुक्ति (शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता) हेतु दावा आपत्ति आमंत्रित :
त्वरित खबरे :

08 जून 2023

दुर्ग / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता पद पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरान्त पात्र एवं अपात्र की सूची प्रकाशित की गई है। जिस पर आवेदक 09 जून 2023 तक कार्यालयीन समय सुबह 10 से 05 बजे के मध्य दावा आपत्ति कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यदि किसी आवेदक का नाम दावा आपत्ति सूची में नही है तथा उन्होने आवेदन डाक के माध्यम से प्रेषित किया था, ऐसी स्थिति में आवेदक से आवेदन के साथ रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट के रसीद की मूल प्रति प्रस्तुत किए जाने पर जांच उपरांत आवेदन स्वीकार किए जाने के संबंध में विचार किया जायेगा। दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्राप्त होने के उपरान्त 12 जून 2023 तक मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी जिसका वेबसाईट कनतह.दपब.पद पद में अवलोकन किया जा सकता है। साक्षात्कार हेतु सूचना पृथक से वेबसाईट पर प्रकाशित की जाएगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations