स्कूली बच्चों से रूककर मिले मुख्यमंत्री :
त्वरित खबरे : स्कूली छात्रों से मिलने मुख्यमंत्री ने काफिले को रूकवाया :

राजनांदगांव 17 नवम्बर 2022। 

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की सहजता अनेक मौकों पर देखने को मिलती है। आज एक बार भी उनका सहज, सरल स्वभाव देखने को मिला। दरअसल मुख्यमंत्री  बघेल आज राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बेलगांव में भेंट-मुलाकात अभियान में पहुंचे। इस दौरान जब मुख्यमंत्री हैलीपैड से कार द्वारा अगले गंतव्य तक पहुंचने के लिए निकले तो हैलीपैड से थोड़ा आगे ही स्कूली बच्चों को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बड़ी सहजता से काफिले को रूकवाया और उनसे मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से उनके पढ़ाई को लेकर भी बातचीत की। प्रदेश के मुख्यमंत्री से सहजता से मुलाकात होने पर स्कूली बच्चे भी उत्साह से भर उठे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations