सीआरसी राजनांदगांव में हुआ सीआरई भारतीय पुनर्वास परिषद कार्यक्रम का आयोजन
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 22 सितम्बर 2022। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के  आरसीआई के प्रोफेश्नल के लिए राष्ट्रीय संस्थान के अंतर्गत संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव  द्वारा 20 एवं 21 सितम्बर 2022 तक सीआरसी राजनांदगांव में भारतीय पुनर्वास परिषद के नियमानुसार ऑनलाईन दो दिवसीय श्रवण दोष की शीघ्र पहचान और हस्तक्षेप, सीआरई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 104 प्रतिभागी विभिन्न राज्यों से शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक श्री कुमार राजू द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक अलग-अलग विभागीय प्रोफेशनल श्रीमती पूनम,  रोन्द्र कुमार प्रवीण,  इमरान अंसारी, देबाशीस राऊत, श्रीमती श्रीदेवी गोडि़शाला,  गजेन्द्र कुमार साहू,  प्रसादी कुमार महतो,  सौम्य रंजन मोहंती द्वारा पाठ्यक्रम के समय अपने-अपने विशेष क्षेत्र से संबंधित विषय पर ऑनलाईन क्लास लिया गया। जिसमें बच्चों में श्रवण हानि का पता कैसे किया जा सकता है। इसका निवारण कैसे किया जा सकता है। इस विषय के बारे में जानकारी दी गई। आरसीआई के नियमानुसार मूल्यांकन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती पूनम द्वारा किया गया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations